Delhi news : बुराड़ी विधानसभा के केशव नगर इलाके में दो साल पहले ही DDA ने UER-3 हाईवे परियोजना के तहत डिमोलेशन की कार्रवाई की थी. इस दौरान लोगों को बिना समय दिए उनके घरों से निकाला गया और करोड़ों की संपत्ति नष्ट कर दी गई. लेकिन आज तक वहां कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ और न ही कोई साइन बोर्ड लगाया गया है. स्थानीय लोग बेघर होकर दर-दर भटक रहे हैं और अब दिल्ली सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. लोगों का सवाल है कि जब कोई परियोजना नहीं थी, तो उनके मकान क्यों तोड़े गए.