Delhi BUS Fire Video: दिल्ली के रोहिणी स्थित डीटीसी डिपो में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब चार्ज हो रही एक इलेक्ट्रिक बस में अचानक आग लग गई. बस की छत पर लगे बैटरी केबिन से आग शुरू हुई थी. दमकल विभाग ने तुरंत पहुंचकर हालात काबू में कर लिए. सूत्रों के अनुसार घटना सुबह के वक्त हुई जब बस चार्जिंग पॉइंट पर खड़ी थी. अचानक धुंआ उठता देख कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. समय पर कार्रवाई से आग अन्य बसों तक नहीं फैल सकी और कोई जनहानि भी नहीं हुई. दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही समय में आग को पूरी तरह बुझा दिया. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. दिल्ली परिवहन विभाग इस घटना को गंभीरता से ले रहा है और इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग प्रक्रिया व बैटरी सुरक्षा को लेकर नए दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.