Rekha Gupta Video: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को सड़कों पर उतरकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जनता से दिल्ली को गंदा न करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मेट्रो के खंभे दिल्ली की खूबसूरती हैं. यहां होर्डिंग पोस्टर और बैनर नहीं लगाए जाने चाहिए. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं. चाहे वह मुख्यमंत्री हों या कोई अन्य व्यक्ति. उन्होंने मेट्रो के खंभों और सड़कों से पोस्टर भी हटवाए हैं.