Delhi news : दिल्ली में झुग्गियों को लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां ने सीएम रेखा गुप्ता पर झुग्गियां तोड़ने का आरोप लगा रही हैं वहीं सीएम रेखा गुप्ता ने विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. वही शालीमार विधानसभा में सुलभ शौचालय का शिलान्यास करने पहुंचीं सीएम ने कहा कि झुग्गियों को लेकर लोगों में डर फैलाया जा रहा है जो गलत है. कहा कि जहां झुग्गियां तोड़ी गई हैं. वह विशेष मामला था. बाकी झुग्गीवासियों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार उनके साथ है. जो गलत था वही झुग्गियां तोड़ी गई.