Delhi News: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं यहां ABVP के छात्रों के प्रोग्राम में आई थी. यहां देश के अलग-अलग कोने से छात्राएं आई हुई थी. और यहां उनका छात्रा संसद के रूप में कार्यक्रम हुआ. मैंने यहां युवाओं से दिल्ली के लिए उनके सुझाव भी मांगे कि वे दिल्ली को किस दृष्टि से देखते हैं और उनकी अपेक्षाएं क्या हैं?.इन छात्राओं ने देशहित में काम करने का जो संकल्प लिया है. वह अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है. इन युवाओं के सुझाव व अपेक्षाएं से दिल्ली बजट तैयार होगा.