Delhi News : पुरानी दिल्ली के मोरी गेट इलाके की मद्रासी बस्ती पिछले कई महीनों से पानी की समस्या से जूझ रही है. अब गर्मी के चलते यह समस्या और बढ़ गई है. महिलाएं दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत की गई. लेकिन अभी तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है.