Delhi News: द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन के ठीक बाहर एक बड़ा हादसा टल गया जब खाने की एक ठेले पर रखा सिलेंडर फट गया. यह घटना दोपहर में हुई और कार में सवार एक महिला ने अपने मोबाइल में इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी में अचानक आग लग जाती है, जिसके बाद जोरदार धमाका होता है, जिससे आग की लपटें काफी ऊंची उठती हैं और धुआं चारों ओर फैल जाता है, गनीमत रही कि इस दौरान गाड़ी के पास कोई मौजूद नहीं था, इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.