Bulldozer Action : दिल्ली के अलीपुर स्थित खेड़ा कला में आज DDA की ओर से बुलडोजर चलाया गया. खेड़ा कला में हनुमान धर्म कांटे के पास बन रहे एक अवैध गोदाम को DDA द्वारा तोड़ा गया. जिससे बिल्डर माफिया को बड़ा झटका लगा. अवैध रूप से गोदाम बना लेते हैं और हरे-भरे पेड़ों की कटाई करवा देते हैं. आज DDA की ओर से की गई यह बड़ी कार्रवाई इसी अवैध निर्माण के खिलाफ की गई थी. जहां तक अलीपुर की बात है. वहां लगातार SDM की ओर से अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही थी. आज उसी क्रम में DDA ने भी यह सख्त कदम उठाया.