Delhi news : दिल्ली के कालकाजी इलाके के भूमिहीन कैंप में डीडीए ने 8, 9 और 10 जून को झुग्गियों को खाली करने का नोटिस चिपकाया है. नोटिस में उन लोगों को बुलडोजर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, जिन्होंने अब तक मकान खाली नहीं किया है. इस कैंप के करीब 1800 लोगों को पहले सरकार की ओर से फ्लैट दिए गए थे. जिन लोगों के पास जरूरी दस्तावेज, जैसे राशन कार्ड आदि नहीं थे, उन्हें मकान नहीं मिला. इन लोगों ने हाईकोर्ट में अपील की थी. जिसके बाद कुछ घरों पर स्टे लगा था, लेकिन स्टे हटने के बाद करीब 1200 मकानों को खाली करने का नया नोटिस जारी किया गया है.