Delhi University : दिल्ली के साउथ कैंपस थाना क्षेत्र के सत्य निकेतन इलाके में एक छात्र जन्मदिन के दौरान पटाखे छोड़ रहा था. इस पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया और छात्र की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कुछ लोग उस छात्र को घसीटते हुए ले जा रहे हैं. इस घटना के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष पीड़ित छात्र के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पटाखों के मुद्दे को लेकर जिस तरह से छात्र के साथ मारपीट की गई. वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं पीड़ित छात्र ने बताया कि वह देर रात अपने जन्मदिन की खुशी में पटाखे छोड़ रहा था. तभी इलाके के कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई. जो बाद में मारपीट में बदल गई. वायरल वीडियो में कुछ लोग उसे घसीटते हुए नज़र आ रहे हैं. DUSU में इस घटना को लेकर खासा रोष है और वे मारपीट करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं.