India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के दौरान बुजुर्गों को 1965 और 1971 की जंग का मंजर याद आ गया. उस समय युद्ध की जानकारी रेडियो के माध्यम से मिलती थी. जबकि आज के डिजिटल युग में टीवी और इंटरनेट के जरिए पल-पल की अपडेट मिल रही है. उस दौर में लोगों के मन में डर बना रहता था. लेकिन आज भारत सरकार और भारतीय सेना पर लोगों का भरोसा है कि हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है. बुराड़ी में रहने वाले अनिल कुमार को भी 1971 की लड़ाई का वह मंजर याद आया. जब उनके परिवार और आसपास के लोग पूरे इलाके में अंधेरा कर पहरेदारी किया करते थे. उस समय रेडियो और नजदीकी पुलिस स्टेशन से सायरन बजता था. तो पूरा शहर अंधकारमय हो जाता था. उस दौर में लोगों को भय महसूस होता था. लेकिन बीती रात हुए हमले और भारत की जवाबी कार्रवाई को देखकर आज हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है.