Delhi Rain Video : राष्ट्रीय राजधानी में मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण कई इलाकों में तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई. जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली. आज शुक्रवार को सुबह से भीषण गर्मी पड़ रही थी. लेकिन शाम होते ही आसमान में काले बादल छा गए. इसके बाद तेज हवाएं चलने लगीं और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं मौसम भी सुहावना हो गया है.