Delhi news : दिल्ली में रहने वाली 7 वर्षीय वान्या शर्मा योग के क्षेत्र में एक प्रेरणा हैं. वह मात्र 2 वर्ष की उम्र से योग करती आ रही हैं और अब 7 साल की उम्र में विभिन्न योग आसनों में प्रशिक्षित हैं. वान्या न केवल खुद योग करती हैं, बल्कि दूसरों को भी योग सिखाती हैं. उन्होंने भारत सरकार के कई प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लिया है और गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. वान्या को कई प्रतिष्ठित हस्तियों से सम्मानित भी किया जा चुका है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी वान्या की योग में महारत और उनके प्रयासों की प्रशंसा की है. वान्या ने बताया कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मानसिक शांति मिलती है. योगा डे के मौके पर उनकी यह कहानी सभी के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है.