Delhi news: बुधवार रात नई दिल्ली के अकबर रोड पर लगे साइन बोर्ड पर कुछ अज्ञात युवकों ने कालिख पोत दी. और महाराणा प्रताप के पोस्टर चिपका दिए. हालांकि प्रशाशन ने वहां से पोस्टर ओर कालिख को साफ कर दिया है. दरअसल आईएसबीटी स्थित कुदसिया पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति को खंडित किए जाने के विरोध में इन लोगों ने कल रात को कालिख पोत दी. और पोस्टर लगाए उनकी मांग है. की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मूर्ति को पहले की तरह स्थापित किया जाए. नहीं तो इस तरह से विरोध जारी रहेगा.