Manjinder Singh Sirsa Video : आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के चयन के बारे में कांग्रेस के बयान पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह बहुत दुख का विषय है. इस मुद्दे पर पूरे देश को एकजुट होना चाहिए था. यह किसी एक राजनीतिक दल का मुद्दा नहीं है. हमारा देश और सशस्त्र बल आतंकवादियों द्वारा बनाए गए माहौल के खिलाफ लड़ रहे हैं. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम सबको एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना चाहिए.