Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का पहला निश्चय है कि हम अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखेंगे. अपराधी अपराध करके पाताल में भी चला जाए तो उसे खोजकर लाया जाएगा। तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लगातार प्रयास हो रहे थे. 2014 के पहले की सरकार ऐसे लोगों को बचाना चाहती थी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण हो रहा है और उसके किए की सजा इस देश की अदालत तय करेगी.