Delhi Meena Bazaar News: दिल्ली में जामा मस्जिद के नजदीक मीना बाजार में बकरा ईद को लेकर बकरों का बाजार लगा है. दूसरे राज्यों से भी लोग अच्छी कीमत की आस में अपने बकरे लेकर आए है. ज्यादातर लोगों का कहना है कि इस बार ग्राहक ज्यादा और बकरे कम आए हैं. बाजार में मालिक बकरों की कीमत 10 हजार से लेकर 2.5 लाख तक मांग रहे है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिसकी हो रही है, वो है गुलाबी नस्ल का बकरा. सफ़ेद रंग के ये बकरे अपनी खूबसूरती और ऊंचे कद से ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं.