Delhi News: नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे शुक्रवार शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई. घटना शाम करीब 7:30 बजे हुई थी. कार चालक ने गाड़ी चलाते समय जब कार के बोनट से धुआं निकलता देखा, तो वह तुरंत कार से बाहर निकला और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस घटना के कारण कुछ समय के लिए नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे यातायात भी प्रभावित रहा है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.