Delhi Demolition : दिल्ली के बुराड़ी स्थित केशव नगर गढ़ी खुसरो इलाके में डीडीए विभाग द्वारा बीती रात करीब 100 मकानों पर डिमोलेशन का नोटिस चस्पा कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई. नोटिस में दो दिन का समय घरों को खाली करने के लिए दिया है. लोगों का कहना है कि निजी जमीन पर उन्होंने मकान बनाए हैं फिर नोटिस लगाने का क्या मतलब. नोटिस में खसरा नंबर न लिखे होने से परेशान लोगों का कहना है कि वो कहां जाएं, समझ में नहीं. डीडीए सुनने को राजी नहीं है.