Delhi News : दिल्ली के कई इलाकों में करोड़ों रुपये खर्च कर झीलों और तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया था ताकि मानसून के समय ये जलाशय पानी से भर सकें. लेकिन अब इनकी अनदेखी के कारण ये सूख चुके हैं और उनके आस-पास गंदगी फैली हुई है. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर गांव में भी एक तालाब को फिर से बनाया गया था. इसमें छठ पूजा के लिए घाट और फेंसिंग भी लगाई गई थी, लेकिन अब यह तालाब सूखा पड़ा है और चारों ओर कूड़े का ढेर लगा हुआ है. गांव वालों ने बताया कि तालाब में मिट्टी डालकर इसे बनाया तो गया, लेकिन उसके बाद कोई देखभाल नहीं हुई. साल में केवल छठ पूजा के समय यहां थोड़ी रौनक होती है, बाकी समय लोग यहां कूड़ा डालते हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि सरकार को इन तालाबों की सही देखरेख करनी चाहिए ताकि क्षेत्र में साफ-सफाई बनी रहे.