Delhi Crime Video : दिल्ली में रोज़ाना कहीं न कहीं से स्नैचिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताज़ा मामला पुल प्रहलादपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक बुजुर्ग के गले से स्नैचर सोने की दो चेन छीनकर फरार हो गया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन लड़के पहले गली में रेकी करते हैं. फिर उनमें से एक लड़का मौके का फायदा उठाकर एक बुज़ुर्ग व्यक्ति से बातचीत शुरू करता है. बातचीत के दौरान जब बुज़ुर्ग व्यक्ति का ध्यान इधर-उधर होता है. उसी वक्त आरोपी उसके गले से चेन छीनकर फरार हो जाता है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है. घटना के बाद पीड़ित ने पुल प्रहलादपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.