trendingVideos02876192/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

Delhi News: नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद कादीपुर में जनता को नई सौगात, ढाई एकड़ जमीन पर बना पार्क

Delhi News: कादीपुर वार्ड में एक नया पार्क जनता को सौंप दिया गया है. यह ज़मीन पहले निजी कब्जे में थी, जिसे नगर निगम की कार्रवाई के तहत मुक्त कराया गया, अब यह जमीन सरकार के अधीन है और नगर निगम ने इसे पार्क के रूप में आवंटित कर दिया है. कुशक नंबर-1 और कादीपुर गांव से मुखमेलपुर जाने वाली सड़क के किनारे स्थित इस जमीन को निजी कब्जे से मुक्त कराकर आम जनता के उपयोग के लिए समर्पित किया गया है. यह कार्य स्थानीय पार्षद के प्रयासों से संभव हो पाया. नगर निगम ने यहां बेंच भी लगवा दिए हैं ताकि टहलने और योग करने आने वाले लोग विश्राम कर सकें. इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोग सुबह-शाम टहलने और योग करने के लिए आते हैं. अब सड़क के किनारे स्थित लगभग ढाई एकड़ जमीन को पार्क के रूप में जनता को सौंप दिया गया है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More