trendingVideos02845800/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

Delhi News: बरसात के चलते हरी सब्जियां हुई महंगी लोगों के घर का बिगड़ने लगा बजट

Delhi News: बरसात के कारण एशिया की सबसे बड़ी मंडी, आजादपुर मंडी में हरी सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं. बारिश की वजह से सब्जियां जल्दी खराब हो रही हैं, जिससे मंडी में हरी सब्जियों की आवक कम हो गई है. इस वजह से बाजार में सब्जियों की कमी हो गई है और दाम बढ़ने लगे हैं. जो घिया पहले 20 रुपये किलो मिलता था, अब 50 रुपये किलो हो गया है. वहीं, टमाटर का भाव भी 10 से 20 रुपये से बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो हो गया है. कई दूसरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं. इससे आम लोगों के घरों का बजट प्रभावित हो रहा है क्योंकि रोजमर्रा की जरूरतों का खर्च बढ़ गया है. बरसात के कारण मंडी में सप्लाई कम होने से दाम बढ़ना एक सामान्य समस्या बन गई है, जो खरीदारों और विक्रेताओं दोनों के लिए चिंता का विषय है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More