Delhi news : दिल्ली के पश्चिमी जिले के राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के श्याम नगर इलाके की सड़कों की हालत बहुत खराब है. यहां सड़कों पर गहरे गड्ढे हैं, जिनमें गंदा सीवर का पानी भरा हुआ है. कई जगह तो ऐसा लगता है जैसे गड्ढों में सड़क हो. गंदे पानी और गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. यह सड़क सुभाष नगर को पश्चिम विहार से जोड़ती है और पास में ही पैसेफिक मॉल भी है, जिससे यहां लोगों की आवाजाही बनी रहती है. सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हैं जिससे बदबू और बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. दिल्ली सरकार द्वारा सड़कों के गड्ढे भरने का काम किया जा रहा है, लेकिन श्याम नगर और चांद नगर की सड़कों की हालत सुधरेगी.