Robert Vadra Video: गुरुग्राम के शिकोपुर लैंड डील मामले में ED ने रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यह भाजपा का केवल एक राजनीतिक प्रचार है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. और उसी दिन मुझे भी बुलाया गया. वे मीडिया के माध्यम से यह दिखाना चाहते हैं कि हम कुछ गलत कर रहे हैं. लेकिन जनता जागरूक है. वे सब कुछ जानते और समझते हैं. इन चीज़ों का कोई मतलब नहीं होता. बल्कि इससे हम और मज़बूत बनते हैं. सच्चाई यह है कि उनके पास हमारे खिलाफ कुछ भी नहीं है.