Delhi News : दिल्ली के रिठाला इलाके के एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया लेकिन आग में फंसे छह लोगों में से तीन को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन तीन लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी. हादसे के बाद भी राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा. दमकल की कई गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.