Delhi News: दिल्ली के तिगीपुर गांव के लिए विकास बना मुसीबत बनते हुए नजर आ रहा है. यहां दिल्ली सरकार के फ्लड विभाग की ओर से नालों का निर्माण किया गया, लेकिन इसकी ऊंचाई काफी ज्यादा है. ऐसे में लोगों को डर सता रहा है कि कहीं मानसून में उनके घरों में पानी न भर जाए.