Delhi Tiranga Yatra : दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ऑपरेशनसिंदूर को लेकर भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. वहा मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा की हमें बहुत खुशी है कि हमारी सेना ने शौर्य दिखाया उनके शौर्य के पराक्रम को आज हम सलाम करते हैं आज सभी सिख समुदाय के लोगों ने हमारी सेना की शान में यह रैली निकाली है. उस वीर मां को भी हम वंदन करते हैं जिसने उस वीर पूत को जन्म दिया, जिसने 100 किलोमीटर अंदर जाकर दुश्मन को मिट्टी में मिलाने का काम किया.