Delhi News : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बड़ा कदम उठाया है. अब 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा. दिल्ली-एनसीआर के सभी पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे लगाए गए हैं, जो पुराने वाहनों की पहचान करेंगे. पेट्रोल पंप कर्मचारी माइक से वाहन मालिक को जानकारी देंगे और ऐसे वाहनों का डेटा तैयार कर परिवहन और यातायात विभाग को भेजा जाएगा. इसके बाद वाहन जब्त कर स्क्रैप (कबाड़) में भेजे जाएंगे. इस आदेश के बाद पेट्रोल पंपों पर तैयारी शुरू हो गई है. कर्मचारी प्रशिक्षण ले रहे हैं और सिस्टम अपडेट किया जा रहा है. मीडिया से बातचीत में कुछ लोगों ने फैसले का समर्थन किया, तो कुछ ने इसे आम आदमी पर बोझ बताया. हालांकि, सरकार का कहना है कि यह कदम साफ हवा और बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है.