Boycott Turkey and Azerbaijan: तुर्की और अजरबैजान द्वारा आतंकवाद को शह देने वाले पाकिस्तान का समर्थन देने पर दिल्ली के व्यापारी भड़क उठे हैं. उन्होंने सभी व्यापारी भाइयों से वहां के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की है. उन्होंने ये भी कहा कि तुर्की न जाएं. व्यापारियों ने सरकार से चीनी सामानों और दिल्ली के बाजारों में तुर्की के सेब पर रोक लगाने की मांग की है.