trendingVideos02874095/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

Delhi News: वसंत कुंज के पास दिल्ली मेट्रो की निर्माणाधीन दीवार गिरी, ट्रैफिक डायवर्ट और ये रास्ता बंद

Delhi News: वसंत कुंज D6 के पास मेट्रो रेल निर्माण स्थल पर दीवार धंसने की घटना सामने आई है. यह हादसा देर रात हुई लगातार बारिश के बाद हुआ, जिससे दीवार की नींव कमजोर पड़ गई. घटना स्थल वसंत कुंज के भीतरी इलाके के पास है, जहांआसपास रिहायशी क्षेत्र और झुग्गियां भी स्थित हैं. स्थानीय RWA सदस्य स्नेहलता राठी ने बताया कि यदि मेट्रो प्रशासन ने जल्द एक्शन नहीं लिया, तो यह हादसा और बड़ा रूप ले सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने एहतियात के तौर पर महरौली से वसंत कुंज और महिपालपुर की ओर जाने वाले मार्गों को डायवर्ट कर दिया है. वसंत कुंज से महिपालपुर जाने वाला एक रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है. यह घटना मेट्रो निर्माण की गुणवत्ता और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है, फिलहाल राहत और सुरक्षा कार्य जारी हैं.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More