Delhi Water Crisis : दिल्ली के कैर गांव में पानी की भारी किल्लत और बदहाल सफाई व्यवस्था ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गांव के अधिकांश घरों में नलों से पानी नहीं आ रहा है. जिससे लोगों को महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है. सफाई व्यवस्था भी बेहद खराब है. जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. गांववाले प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ग्रामीणों की मांग है कि नियमित जल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए. सफाई कर्मचारियों की तैनाती हो और नियमित रूप से सफाई कराई जाए.