Delhi News : दिल्ली के पश्चिमी जिले के हरी नगर विधानसभा क्षेत्र के मानक विहार इलाके में पिछले कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. जल बोर्ड द्वारा जो पानी सप्लाई किया जा रहा है, वह सीवर मिला गंदा पानी है, जो पीने लायक नहीं है. इस वजह से कई लोग बीमार हो चुके हैं. लोग मजबूरी में महंगे दामों पर बाजार से पानी खरीदकर पी रहे हैं. क्षेत्रवासियों ने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी लोगों को साफ पानी जैसी बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रही है. लोगों का कहना है कि उनकी समस्याएं लगातार अनसुनी की जा रही हैं. अब देखना यह होगा कि मानक विहार के लोग इस जल संकट से कब तक राहत पा सकेंगे.