Delhi News: दिल्ली के पश्चिमी जिले के हस्तसाल गांव के विकास विहार कॉलोनी में लोग पिछले दो महीनों से सीवर युक्त गंदे और झाग वाले पानी की सप्लाई से परेशान हैं. इस पानी को पीने से कई लोग बीमार हो गए हैं, यहां तक कि एक स्कूल टीचर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. लोगों ने दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक रेखा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और साफ पानी की मांग की. कई बार शिकायत देने के बावजूद जल बोर्ड और जनप्रतिनिधियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. नालियां भी गंदगी से भरी हैं, जिससे मच्छर पनप रहे हैं और बीमारी फैलने का खतरा है.