Delhi Waterlogging Problem : नरेला विधानसभा के झंगोला गांव नंबर दो की गोविंद कॉलोनी का विकास कार्य युद्ध स्तर पर किया गया है. दिल्ली सरकार ने गोविंद कॉलोनी को तो स्वर्ग जैसा बना दिया है. लेकिन कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर जलभराव की समस्या के कारण यह क्षेत्र किसी नर्क से कम नहीं लगता. हालांकि दिल्ली सरकार ने गोविंद कॉलोनी में गालियां सड़कें पक्की करवा दी हैं. लेकिन पानी की निकासी की समस्या का समाधान संबंधित विभाग के अधिकारी अब तक नहीं कर पाए हैं. इसका खामियाजा झंगोला गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.