Delhi Police: दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर देह व्यापार में धकेलने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार दक्षिणी दिल्ली के वसंतकुंज के नर्मदा अपार्टमेंट में एक युवक द्वारा लड़कियों को बंधकर बनाकर उन से जबरन देह व्यापार कराया जाता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें नौकरी के नाम पर झांसा देकर देह व्यापार में धकेलने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद अपार्टमेंट पर छापा मारा गया. इस दौरान पुलिस ने तीन लड़कियों को इस चंगुल से छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है, साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक अमित को भी गिरफ्तार किया है.