Ravi Kishan Video: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने इसे ‘भारतीय सिनेमा की अपूरणीय क्षति’ बताते हुए कहा कि मनोज कुमार जी ने अपनी फिल्मों और गीतों के जरिए भारतीय संस्कृति और मूल्यों को जीवंत किया. उन्होंने कहा कि मनोज जी ने हमें दिखाया कि असली भारत क्या है. उनकी फिल्मों ने भविष्य के सिनेमा की नींव रखी. उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत दुखद है. सिनेमाप्रेमियों और उनके प्रशंसकों के लिए यह एक बड़ा आघात है.