Saurabh Bharadwaj Video : AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मई का महीना है. गर्मियां हैं और पूरी दिल्ली धुएं की चादर में लिपटी हुई है. न हवा साफ है और न ही यमुना. चार इंजन की सरकार ने जो बड़े-बड़े दावे किए थे. वे फेल होते नजर आ रहे हैं. अब तो पंजाब में पराली भी नहीं जलाई जा रही. ताकि आप सारा दोष पंजाब पर मढ़ सकें. इस पर दिल्ली सरकार चुप है. उन्हें इसका जवाब देना चाहिए.