trendingVideos02667836/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

Delhi Waterlogging: खजूरी खास में फेरा जा रहा बच्चों के भविष्य पर पानी, जलभराव से हालात नर्क से बदतर

Delhi News : ये वीडियो खजूरी खास इलाके का है, जहां जलभराव ने अपनी जड़ें जमा ली हैं और एमसीडी अधिकारियों के आश्वासनों के बोझ तले हमारे देश का भविष्य बस राहत पाने की बाट जोह रहा है. खजूरी खास में प्री-प्राइमरी स्कूल और सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय के बाहर जलभराव अब आम बात हो चुकी है. ये बात और है कि रोज बच्चे या तो फिसलकर गिरते हैं या फिर स्कूल पहुंचने से पहले यूनिफॉर्म गंदी कर लेते हैं. कई बार एमसीडी को इस बारे में बताया जा चुका है. अधिकारी भी आए और जल्द समाधान का आश्वासन देकर समस्या जस की तस वहीं छोड़ गए. काहिली-लापरवाही का आलम ये कि अब बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं. स्थानीय लोगों की भी सुन लीजिए.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More