Delhi Heat Action Plan: दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि चिलचिलाती गर्मी में DTC बस स्टॉप पर प्यासों को फ्री में पानी पिलाएंगे. इसके लिए दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह आज जलदूत वॉलिंटियर्स लॉन्च किया. दिल्ली हीट एक्शन प्लान के तहत दिल्ली के हर तीसरे बस स्टॉप पर यह वॉलिंटियर्स यात्रियों को ठंडा और साफ RO वाटर पिलाएंगे.