Delhi Rain: रक्षा बंधन के पर्व पर राजधानी दिल्ली में रातभर हुई रुक-रुक कर बारिश के कारण कई पॉश इलाकों और मुख्य सड़कों पर भारी जलभराव हो गया. पश्चिमी दिल्ली की मादीपुर विधानसभा स्थित शिवाजी एन्क्लेव और विशाल एन्क्लेव में मुख्य सड़कों पर आधे किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में पानी भर गया. राजा गार्डन रिंग रोड से जुड़ने वाली मुख्य सड़क पर जलभराव के कारण आवागमन बाधित रहा है. जलभराव का पानी कॉलोनियों के अंदर तक घुस गया, जिससे त्योहार पर बाहर निकले लोग संभल-संभलकर चलने को मजबूर हुए. स्थानीय निवासियों ने प्रशासनिक उदासीनता पर नाराजगी जताई और कहा कि सरकार बदल गई, लेकिन हालात नहीं बदले. हैरानी की बात यह रही कि क्षेत्रीय विधायक का घर पास में होने के बावजूद कोई राहत कार्य नहीं शुरू किया गया. लोगों ने नगर निगम और जल निकासी एजेंसियों की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं.