Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में आर्ट फैकल्टी के बाहर NSUI के छात्रों ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर दफ्तर का घेराव किया. उन्होंने सभी कॉलेजों में निशुल्क जिम, शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. नाराज छात्रों ने सीएम रेखा गुप्ता को चेतावनी दे दी. कई घंटे चले प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ NSUI छात्र संगठन को आश्वासन दिया गया है कि जल्द उनकी समस्या का समाधान होगा.