Delhi Water Crisis: दिल्ली हाईकोर्ट ने अवैध बोरवेल से पानी की निकासी पर चिंता जाहिर की है. कोर्ट ने कहा कि जिस तरह से अवैध बोरवेल के जरिए पानी का लेवल कम हो रहा है, ये अपने आप मे किसी पाप से कम नहीं है. इस तरह की हरकत करने वालों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए. कोर्ट ने यहां तक कहा कि अगर ऐसे अवैध बोरवेल को नहीं रोका गया तो दिल्ली में भी साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग जैसे हालत हो जाएंगे, जब कुछ साल पहले उस शहर में पानी नहीं बचा था.