Delhi Water Logging Problem: दिल्ली की करावल नगर विधानसभा के कच्ची खजूरी इलाके में गंदे पानी की समस्या लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना रही है. यहां की मुख्य सड़क और सोनिया विहार की ओर जाने वाली सड़क पर पिछले कई महीनों से गंदा और बदबूदार पानी भरा हुआ है. हालात इतने खराब हैं कि खजूरी खास थाने तक में पानी भर गया है. इसकी वजह से इलाके के लोग सरकार से नाराज हैं और कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से हर दिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं, लेकिन गंदे पानी की वजह से राह चलना मुश्किल हो गया है. कई बार लोग पानी में फिसलकर गिर जाते हैं. बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है और कई बार लोगों को लिफ्ट मांगकर ही रास्ता पार करना पड़ता है. वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है, क्योंकि पानी में गाड़ियां खराब हो रही हैं. इसके अलावा यह पानी न केवल गंदा है बल्कि उसमें से बदबू भी आ रही है, जिससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है.