Delhi Waterlogging: दिल्ली सरकार के मंत्रियों के जल भराव रोकने के तमाम वादे और दावे बारिश की पानी में ही बह गए. वेस्ट दिल्ली इलाके के लोगों के लिए फिर से नई मुसीबत शुरू हो गई दरअसल कुछ ही देर की बरसात में बेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन, हरी नगर, सुभाष नगर, तिहाड़ गांव, विकास नगर, नजफगढ़ रोड, मायापुरी, कीर्ति नगर इलाके में भारी जलभराव हो गया. यह मुख्य सड़क रिंग रोड से राजौरी गार्डन की अलग-अलग कॉलोनी को जोड़ती है उसे सड़क पर भारी मात्रा में पानी जमा हो गया.