Delhi Weather News : दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं. दिल्ली में बुधवार शाम आई तेज आंधी और बारिश के कारण एक विशाल पेड़ गिर गया. इस पेड़ के गिरने से कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं. जो तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं. बताया जाता है कि हवाएं लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं. अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत भी इस तूफान में हो गई. और माल की भी भारी क्षति हुई है.