दिल्ली एनसीआर में लगातार गिरता जा रहा है पारा.आज बीते कल के मुकाबले तापमान में थोड़ा इजाफा होने की संभावना. आज भी बीते दिनों के मुकाबले कोहरा कम देखने को मिल रहा है. विभाग की तरफ से ठंड और कुछ जगहों पर कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.आने वाले कल के लिए भी जारी किया गया यैलो अलर्ट ...