trendingVideos02721812/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

lady don Zikra: पिस्टल के साथ ये रील बनाने पर लेडी डॉन जिकरा हो चुकी है गिरफ्तार

lady don Zikra: दिल्ली का सीलमपुर इलाका एक बार फिर अपराध की आग में झुलस उठा है. 17 साल के मासूम कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और इस हत्याकांड में जिस शख्स का नाम सामने आया है, उसने हर किसी को चौंका दिया है. इस साजिश की सूत्रधार कोई और नहीं, बल्कि 'लेडी डॉन' नाम से इंस्टाग्राम पर मशहूर लड़की जिकरा है, जो सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपने वीडियो और रील्स डालकर पहले ही पुलिस की नजरों में आ चुकी है. जिकरा का सोशल मीडिया प्रोफाइल उसके दबंग और बेखौफ अंदाज को दिखाता है. उसने कई बार कट्टे, चाकू और अन्य हथियारों के साथ डांस करती या धमकाते हुए वीडियो डाले हैं. कुछ महीनों पहले उसे अवैध हथियारों के साथ वीडियो अपलोड करने पर गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वो और ज्यादा बेखौफ हो गई. जिकरा का कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की करीबी बताई जा रही है और उसके इशारे पर ही इलाके में कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देती रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुणाल किसी बात को लेकर जिकरा के रडार पर था. हत्या की प्लानिंग जिकरा और उसके भाई साहिल ने मिलकर की थी. घटना वाली रात साहिल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुणाल को घेर लिया और चाकुओं से कई वार किए. कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई. चश्मदीदों के अनुसार हमला इतना तेज और अचानक था कि कोई कुछ कर ही नहीं पाया.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More