trendingVideos02640221/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

Charakhi Dadri Truck Fire: वाहन चालक ध्यान दें! सड़क पर जरा सी लापरवाही से हो सकता है ऐसा हाल

Haryana Truck Fire video: चरखी दादरी में गांव चिड़िया में नेशनल हाईवे 152डी पर चलते ट्रक में भीषण आग लग गई. हादसा रविवार देर रात हुआ, जब ट्रक इंदौर से खल-चूरी भरकर राजपुरा, पंजाब की तरफ जा रहा था. आग लगते ही चालक और क्लीनर ने गाडी से कूदकर जान बचाई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तक गाड़ी और माल जलकर खाक में मिल चुका था. कोटा जोधपुर निवासी ड्राइवर गोलू और मालवा, मध्य प्रदेश निवासी क्लीनर अखलेश शर्मा से पूछताछ में पता चला कि ट्रक लंबे समय से चलने के कारण टायर गर्म हो गए, जिसके कारण ट्रक में आग लग गई. अब गर्मी का मौसम आने वाला है तो वाहन चालक लंबे रूट पर जाने से पहले तैयार की जांच करें. उसमें संतुलित एयर प्रेशर रखें और बीच रास्ते में कुछ समय के लिए इंजन को ऑफ कर ठंडा होने दें.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More