दिल्ली में एंटी नार्कोटिक्स की बड़ी करवाई देखने को मिली है. 5 करोड़ के ड्रग्स को जब्त किया गया है. वहीं बता दें 3 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है. मिज़रोराम के रास्ते ड्रग्स को सप्लाई करते थे ये तस्कर. हैरान करने वाली बात ये है कि चाय के पैकेट के जरिये तस्कर ड्रग्स को सप्लाई करते थे. dइस खबर की और अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो..